.

.

.

.
.

सगड़ी :: विभिन्न स्थानों पर श्रावस्ती मॉडल के तहत हटाए गए अतिक्रमण

आजमगढ़ :: सगड़ी तहसील क्षेत्र में श्रावस्ती मॉडल द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है जिसमें बुधवार को जमीनी विवाद और ग्राम समाज की भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया । उप जिलाधिकारी द्वारा श्रावस्ती मॉडल के तहत 10 टीमें गठित की गई हैं जिनके द्वारा 10 गांव में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया ।
कानूनगो बनकट ने सोनहरैया , कानूनगो जीयनपुर अरुण गुप्ता ने देउआपार , कानूनगो अजमतगढ़ वीरेंद्र मिश्र ने नत्थनपुर , कानूनगो महाराजगंज चपरी खुर्द , नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने चक बुधआवे , कानूनगो बिलरियागंज ने धडकन, नायब तहसीलदार इंद्रमणि तिवारी ने भवन राय टंडन राय , कानूनगो रौनापार ने कुकरौछी, कानूनगो हरैया ने रुद्रपुर व कानूनगो कप्तानगंज द्वारा चांदपुर गांवों में श्रावस्ती मॉडल टीम के अंतर्गत राजस्व पुलिस बल की मौजूदगी में नाली चकरोड पोखरी खलिहान विवादित जमीन पर श्रावस्ती मॉडल का डंडा चला व पोखरी चकमार्ग ग्राम समाज की भूमि पर से कब्जे हटाने का कार्य टीम द्वारा किया गया । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment