.

.

.

.
.

दलितो, पिछड़ो की उपेक्षा से उपचुनाव में हुई हार- रमाकांत यादव

अभी नहीं चेते और पिछड़ो, दलितो की अनदेखी करते रहे तो 2019 में भी यही नतीजा रहेगा- पूर्व सांसद रमाकांत
आजमगढ़:: यूपी के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव में बीजेपी की करारी शिकस्त के बाद राजनीतिक गलियारो में हलचल मची हुई है। इसी बीच इसी मुद्दे पर आजमगढ़ के पूर्व भाजपा सांसद रमाकान्त यादव ने अपनी ही पार्टी की खामिया गिना कर खलबली मचा दी है। दोनो लोकसभा के उपचुनाव में करारी हार के लिए भाजपा के पूर्व सांसद रमाकान्त यादव ने दलितो, पिछड़ो की उपेक्षा को मुख्य कारण माना और कहा कि यदि अभी नहीं चेते और पिछड़ो, दलितो की अनदेखी करते रहे तो 2019 में भी यही नतीजा रहेगा। हार की नैतिक जिम्मेदारी किसकी होनी चाहिए के सवाल पर रमाकान्त यादव ने कहा कि पूरी पार्टी और संगठन को जिम्मेदारी लेकर इस पर विचार करना चाहिए। साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में सरकार बनने के बाद लगा कि योगी सबको साथ लेकर चलेंगे , लेकिन किसी जाति विशेष को लेकर यूपी में माहौल खराब हुआ जिसका नतीजा उपचुनाव में देखने को मिला। पार्टी की खिलाफत के सवाल पर रमाकान्त यादव ने साफ तौर पर कहा कि मेरे लिए दल महत्वपूर्ण नहीं है, मेरे लिए दलितो, पिछड़ो का हक दिलाना जरूरी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment