.

.

.

.
.

गम्भीरपुर::मार्कशीट को लेकर स्कूल संचालक व छात्र में मारपीट ,दोनों का हुआ चालान

बिंद्राबाज़ार:: आजमगढ़ :: गंभीरपुर थाना पुलिस ने मारपीट के आरोप में स्कूल संचालक व एक छात्र को 151 में चालान कर दिया। स्कूल संचालक व छात्र के बीच सरेआम रोड पर मारपीट काफी चर्चा का विषय बनी हुई है । बताया जाता है थाना रानी की सराय क्षेत्र के दिलौरी ग्राम निवासी हरेंद्र यादव पुत्र प्रमोद यादव गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहिद्दीन पुर गांव में नरमा देवी इंटर कॉलेज, मोहिउद्दीनपुर के नाम से स्कूल चलाते है। इसी विद्यालय में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिरही पुर निवासी रोहित गौड़ पुत्र प्रमोद गौड़ ने हाई स्कूल की पढ़ाई किया था। लगभग 1 वर्ष पूर्व वह हाई स्कूल पास हुआ तभी से वह अपनी मार्कशीट लेने के लिए विद्यालय पर चक्कर लगाता रहा। लेकिन स्कूल संचालक ने रोहित गौड की मार्कशीट नहीं दिया जबकि रोहित गौड़ ने बताया कि पूरा पैसा दे दिया था इसके बाद भी मार्कशीट ना मिलने से रोहित गौड़ काफी परेशान था। वह स्कूल संचालक हरेंद्र यादव से रोज मार्कशीट मांगता रहा मंगलवार को जब रोहित गौड़ विद्यालय पर पहुंचा और मार्कशीट की मांग किया तो दोनों में कहासुनी हुई और मारपीट में तब्दील हो गई। रोड पर सरेआम स्कूल संचालक व छात्र के बीच मारपीट का मामला गंभीरपुर थाने तक पहुंचा, जिसे गंभीरपुर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए रोहित गौड़ की मार्कशीट को देने के लिए स्कूल संचालक से कहा लेकिन मंगलवार को वह मार्कशीट उपलब्ध नहीं करा सके और बुधवार को किसी तरह मार्कशीट रोहित गौड़ को मिली तो रोहित गौड़ की जगह रोहतक नाम लिखा था। पुलिस ने दोनों को शांति भंग की आशंका में 151 में चालान कर दिया। स्कूल संचालक व छात्र के बीच मारपीट और मामला थाने तक पहुंचना काफी चर्चा का विषय बना। गम्भीरपुर पुलिस ने बताया कि सूत्रों से पता चला कि ऐसे कई लोगों का मार्कशीट कई सालों से स्कूल संचालक नहीं दे रहा है जिससे आये दिन झड़प होती रही है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment