18 लाख का चूना लगा, युवक ने अपनी जमीन तक बेंच दी,थाने में दी तहरीर रानी की सराय: आजमगढ़: मोबाइल पर आये मैसेज में 51लाख की लाटरी निकलने की सूचना के चक्कर में एक युवक ने साढे अट्ठारह लाख रुपये गवां दिये। पीडित ने शनिवार को थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के तमौली गांव निवासी संतोष पुत्र रामचंद्र के मोबाइल पर तीन माह पूर्व मैसेज आया की आप के नम्बर पर लाटरी लगी है। आप को 51लाख मिलेगें। मैसेज से प्रभावित हुए युवक ने सम्पर्क किया तो जालसाज़ों ने अपना काम शुरू कर दिया । मैसेज में अलग अलग बैंक खातो के माध्यम से पैसे जमा करने के लिए कहने पर संतोष ने कुल साढे 18 लाख अलग अलग खाते में जमा कर दिये। हर बार केवल अगली किश्त के बाद भुगतान का आश्वासन मिलता रहा और संतोष ने लालच में अपनी भूमि भी बेंच कर रकम पूरी कर दी। इधर जब अटठारह लाख गंवाने के बाद मैसेज और फोन आने जाने बंद हो गए तो संतोष को ठगी का अहसास हुआ। शनिवार को रानी की सराय थाने में अलग अलग बैंक खातो जिनमे उसने पैसे डाले थे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष अमित सिंह का कहना है कि मुकदजा दर्ज कर जाचं की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment