शिक्षित महिलाओं के जरिये ही हम अपने घर, समाज, देश का विकास कर सकते हैं- विजेंद्र सिंह आजमगढ़:: रामसकल सिंह स्मारक महिला महाविद्यालय मधुबन गुरेहथा में स्व. रामसकल सिंह जी की 25वीं पुण्यतिथि पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ कालेज के प्रबंधक बिजेन्द्र सिंह व संस्था अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद स्व रामसकल सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। प्रीति यादव द्वारा गणेश वन्दना व कामिनी मौर्या द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंधक विजेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए महाविद्यालय सदैव तत्पर रहेगा। शिक्षित महिलाओं के जरिये ही हम अपने घर, समाज, देश का विकास कर सकते हैं। वर्तमान में महिलाएं जितनी साक्षर होंगी उससे कहीं अधिक साक्षर हमारी आगामी पीढ़ियां होगी क्योंकि जो महिला शिक्षा के महत्व को समझेगी वहीं अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करेगी। छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए श्री सिंह ने कहा कि यह छात्राएं आगे बढ़े और विद्यालय और गांव का नाम रोशन करें। अध्ययनरत छात्राएं इन छात्राओं से सीख लेकर आगे बढ़े। संस्था अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि बाबू जी का सपना था कि अपने क्षेत्र में बेटियों के लिए उच्च शिक्षण संस्थान का विकल्प हो जिसे आज हमारा कालेज पूरा कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन अंकित पांडेय ने किया। इस दौरान अरमाना ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय लघु नाटक एवं नैना द्वारा चीन छीन देश का गुलाब ले गया गीत भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संध्या सिंह, धर्मावती सिंह, प्रतिभा सिंह, विभा पांडेय, राधेश्याम सिंह, राकेश सिंह, उपेंद्र दुबे, आलोक चतुर्वेदी, माया, ज्योति, निवेदिता, वन्दना, निशा, श्वेता सिंह सहित आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment