.

.

.

.
.

रमा हॉस्पिटल :: 43 महिलाओं को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श व दवा वितरित हुई

आजमगढ़ ::  नगर के नरौली स्थित रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निशुल्क कैम्प का आयोजन शुक्रवार को किया गया। यह शिविर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक चला जिसमे 43 महिलाओं को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श व दवा वितरित किया गया।
रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एमडी डा खुशबू सिंह ने कहा कि दस माह से लगातार प्रत्येक माह की नौ तारिख को निशुल्क कैम्प आयोजित किया जा रहा। इसी के तहत 43 गर्भवती महिलाओं का निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श व दवा वितरित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मौसम बेहद तेजी से बदल रहा है, ऐसे में गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति सर्तक रहे। उन्होंने कहा कि रमा परिवार सभी को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अन्य महिलाओं से अपील किया कि निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाये ताकि जच्चा-बच्चा दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। रमा हास्पिटल के डायरेक्टर अमित सिंह ने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर से अधिक से अधिक महिलाएं लाभांवित हो रही है, आगे भी प्रत्येक माह की 9 तारिख को गर्भवती महिलाओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण स्त्री रोग विशेषज्ञ डा खुशबू सिंह द्वारा जारी रहेगा। इस अवसर पर गर्भवती महिलाएं व हास्पिटल के कर्मी मौजूद रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment