आजमगढ़:- पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर/मेले का आयोजन प्रत्येक विकास खण्ड पर किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि मार्च माह में विकास खण्ड लालगंज के ग्राम सभा बड़ागांव में 13 को, तरवां के भीटी में 15 को, जहानागंज के रामपुर में 11 को, रानी की सराय के चडई में 14 को, पवई के मझौरा में 17 को, सठियावं के लोहरा में 15 को, ठेकमा के विजौली में 16 को, फूलपुर के खरसन कला में 11 को, हरैया के चिलबिली में 15 को, पल्हना के महोली में 17 को, मार्टिनगंज के सुरहन में 16 को, अहिरौला के गनवारा में 12 को, कोयलसा के भरौली में 16 को, मोहम्मदपुर के दयालपुर में 12 को, पल्हनी के तमौली में 13 को, बिलरियागंज के मदनापार में 13 को, अतरौलिया के तेजापुर में 14 को, अजमतगढ़ के भरौली में 12 को, तहबरपुर के मद्धेशिया में 17 को, मेंहनगर के बेलभद्रपुर में 14 को तथा मिर्जापुर के कलवारी में 12 मार्च को शिविर आयोजन की तिथि प्रस्तावित की गयी है।
Blogger Comment
Facebook Comment