.

.

.

.
.

जर्जर सडकों के निर्माण की मांग ले मंडलायुक्त से मिले बिलरियागंज कस्बावासी

आजमगढ़:: नगर पंचायत बिलरियागंज की जर्जर हो चुके मुख्य मार्ग के निर्माण को लेकर शुक्रवार को मुहम्मद अशहद गुड्डू के नेतृत्व में कस्बेंवासी एक बार फिर मण्डलायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपे। श्री गुड्डू ने बताया कि कस्बें का मुख्य मार्ग 10-12 वर्षों से जर्जर पड़ा है। जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी होती है। टूटी सड़क के चलते प्रति दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। आगे बताया कि विगत 22 फरवरी को जर्जर सड़क के निर्माण के बावत प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। कस्बेंवासियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुये मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण के चीफ इंजीनियर से मिलने को कहा। कस्बेंवासी जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर चीफ इंजीनियर के पास पहुंचे तो उन्होने कस्बेंवासियों को बताया कि सड़क निर्माण के लिए सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कस्बें की टूटी 2.8 किमी सड़क निर्माण की स्वीकृति हो चुकी है। जिसका निर्माण अप्रैल माह में शुरू कर दिया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में अरविन्द गुप्ता, आदिल कुरैशी, नईम अहमद, दानिश उर्फ बबलू, आदर्श कुमार, अमित, आतिश, सुमित, सदरूद्दीन बाबा सहित आदि लोग मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment