आजमगढ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज तरवां मार्ग के नरसिंगपुर गांव के पास गुरुवार की सुबह टेंपो व बाइक में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक व टेंपो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पल्हना बाजार से सवारी बैठाकर एक टेंपो गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे लालगंज की ओर आ रहा था। वह नर¨सहपुर गांव के समीप पहुंचा था कि तभी अचानक टेंपो का टायर पंक्चर हो गया। इससे टेंपो अनियंत्रित होकर सामने से आने रही बाइक में टकरा गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार के साथ ही टेंपो पर सवार आधार दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को लालगंज सीएचसी पर लाया गया। हल्के रूप से घायल तीन लोगों का प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने उन्हें छोड़ दिया। दो घायलों को 50 वर्षीय बादामी पत्नी जगदीश, ग्राम विद्यापुर थाना मेंहनगर, 30 वर्षीय श्रीनाथ चौहान पुत्र छेदी चौहान ग्राम जमुई थाना देवगांव निवासी को अस्पताल में भर्ती कर लिया। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार 19 वर्षीय आलोक सिंह पुत्र उदयभान सिंह ग्राम खुरसू थाना देवगांव निवासी की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment