.

.

.

.
.

शहर कोतवाली:: बिमारी से तंग युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या

आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरुटोला मुहल्ले में गुरुवार की दोपहर को दर्जी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन की मानें तो वह बीमारी से तंग आकर घटना को अंजाम दिया है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। गुरुटोला निवासी 39 वर्षीय शादाब अहमद पुत्र स्व. खुर्शीद अहमद जीविकोपार्जन के लिए शहर में ही एक दर्जी की दुकान पर रहकर कपड़े की सिलाई का काम करता था। परिजन का कहना है कि गुरुवार की दोपहर को पत्नी अपने बच्चों को लेकर शहर में सामान की खरीदारी के लिए गई थी। जबकि उसकी मां बगल में एक व्यक्ति के घर पर गई थी। घर में वह अकेले मौजूद था। इस बीच उसने पंखे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डेढ़ घंटे बाद जब दोपहर लगभग डेढ़ बजे उसका छोटा भाई आफताब उर्फ फेंकू घर पर आया तो अपने बड़े भाई शादाब का शव पंखे से लटका देख सन्न रह गया। शोर मचाने पर पास पड़ोस के लोगों के साथ ही परिवार के अन्य सदस्य आ गये। घटना की खबर पाकर पुलिस भी मौके पर आ गई। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिवार के लोगों का कहना है कि वह पथरी की बीमारी से काफी दिनों से ग्रसित था। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिजन उसका इलाज करा पाने में असमर्थ थे। बीमारी से तंग आकर ही उसने आत्महत्या की है। मृत शादाब के दो पुत्र व एक पुत्री हैं। पत्नी व मां का चीख पुकार से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment