आजमगढ़: सरकार ने जिले के 25 दरोगाओं को प्रमोशन देकर उन्हें इंस्पेक्टर बना दिया। सरकार की तरफ से इसकी घोषणा पहले ही कर दी गई है। रविवार की रात इस आशय का मुख्यालय से पत्र मिलने पर सोमवार को सभी के कंधों पर पुलिस लाइन परिसर में एसपी अजय कुमार साहनी, एसपी सिटी सुभाष चंद्र गंगवार, एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने एक और स्टार लगाया। प्रमोशन पाने वालों में छह थानाध्यक्ष और 13 अन्य दरोगा शामिल हैं। जो दरोगा प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बनाए गए हैं। उसमें एसओ सरायमीर रामनरेश यादव, एसओ सिधारी नागेश उपाध्याय, एसओ मुबारकपुर अनुप शुक्ला, एसओ मेंहनगर चंद्रभाष्कर द्विवेदी, एसओ निजामाबाद सुरेंद्र कुमार वर्मा, एसओ बिलरियागंज विजय प्रताप यादव, एसओ कप्तानगंज दीनानाथ पांडेय के अलावा महराजगंज थाने के दरोगा जगदीश प्रसाद पांडेय, एसआई गंभीरपुर नदीम अहमद फरीदी, टीएसआई कुमुद शेखर सिंह, अभिसूचना इकाई के प्रभारी जयकुमार, शहर कोतवाली के एसएसआई निहाल नंदन कुमार, पुलिस लाइन में तैनात विवेक यादव, जीयनपुर के एसआई सियाराम यादव, पुलिस लाइन में तैनात राजेेश यादव, राकेश सिंह के अलावा अमरनाथ राम, कृष्ण मुरारी मिश्र, केशव प्रसाद द्विवेदी, रंजीत सिंह, विनोद कुमार, राकेश कुमार, जगदीश प्रसाद कुशवाहा आदि का नाम शामिल है। इस अवसर पर सीओ सिटी सच्चिदानंद, सीओ सदर मो. अकमल खां, सीओ लालगंज संतोष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment