.

सगड़ी:: पीएम आवास योजना के तहत नहीं हुआ काम पूरा,43 मामलों में नोटिस,हड़कंप


जांच कर बिफरे बीडीओ,दी रिकवरी की चेतावनी 

सगड़ी/आजमगढ़:: सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ बीडीओ द्वारा प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया। इस दौरान अपूर्ण आवासों पर 2 दिन में पूर्ण करने की चेतावनी दी, नहीं होने पर कहा गया की रिकवरी की जायेगी। अजमतगढ़ ब्लॉक जमीन हरखोरी,इमिलिया,भुवना बुजुर्ग,ब्रम्हौली बेनी,महावतगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 112 आवास आवंटित किए गए थे। जिसमें 43 आवास अधूरे पाए गए जिनके खिलाफ नोटिस जारी की गई है। खंड विकास अधिकारी अजमतगढ़ राजीव कुमार वर्मा ने बताया दो किस्त का पैसा निकाल लिया गया है। इसके बाद भी आवास पूरा नहीं किया गया। आवास अधूरा पाये जाने पर नोटिस जारी की गई और कहा गया अगर 2 दिन में आवास पूर्ण नहीं हुआ तो रिकवरी की जाएगी। वहीं पर विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान निरीक्षण से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। जांच के दौरान अजमतगढ़ ब्लॉक के जमीन हरखोरी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 37 आवास आवंटित किए गए थे जिसमें 11 अधूरे पाए गये। वही इमिलिया ग्राम सभा में 20 आवास आवंटित हुए थे जिसमें 10 अधूरे पाए गए,भुवना बुजुर्ग में 13 में से 5 आवास अधूरे पाए गए ब्रह्मौली बेनी में 23 में से 11 आवास अधूरे पाए गए और महावतगढ़ में 19 में से 6 आवास अधूरे पाए गए। वहीं पर जिन लोगों के आवास अधूरे पाए गए उनको नोटिस जारी कर काम पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि एक आवास के लिए एक लाख बीस हजार रुपये मिल रहे है। जिसमें पहली किस्त 40 हजार और दूसरी किस्त 70 हजार दिया जा चुका है। वहीँ 10 हजार की रकम छत लगने के उपरांत दरवाजा खिड़की हेतु दिया जाता है किंतु पैसा निकालने के बावजूद भी छत का काम पूरा नहीं हुआ है। नोटिस जारी होने से लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है वहीं पर खंड विकास अधिकारी राजीव वर्मा ने बताया कि संबंधित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment