.

सरायमीर-शाहगंज मार्ग पर लगा घंटों जाम,पुलिस नदारद,लोगों के एसपी से की कार्यवाही की मांग

सरायमीर/आजमगढ़:: सरायमीर पुलिस बूथ के पास आजमगढ़-शाहगंज मेन रोड पर मंगलवार को दो चक्का व चार चक्का वाहनो से काफी देर तक जाम लगा रहा। पुलिस बूथ पर लगी पुलिस गायब रही। कुछ ही दूरी पर थाने के होने बाद भी कोई पुलिस कर्मी नहीं दिखे। इस स्थान पर बराबर जाम लगता है फिर न पुलिस व पीडब्लूडी विभाग की खामोशी के चलते लोग परेशान रहते है। स्थाई लोगो ने बताया कि जाम का असल कारण सड़क पर लगने वाले ठेले व लोगों द्वारा सड़क पर ही वाहनों को खड़ा करना ही जाम का कारण है और समस्या आये दिन बनी रहती है। काफी समय सड़क की पटरियों पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध तहसील निजामाबाद के अधिकारियों द्वारा कोई अभियान नहीं चलाया गया। जिले मे अलग से ट्राफिक एसपी होने के बाद भी बाजारों मे लगने वाले जाम से आम जनता जूझ रही है और स्थानीय पुलिस मौन है। क्षेत्र के सम्मानित मो.शाहिद प्रधान,मो.ताहिर,राम ललक यादव,समाज सेवी वसी सिद्दीकी,मोहन जायसवाल आदि लोगों ने एसपी से कार्रवाई की मांग किया है ताकि जाम की समस्याओं से छुटकारा मिल सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment