सगड़ी/आजमगढ़:: सगड़ी तहसील में कार्यरत मोहर्रिर की तहसील परिसर में ही मंगलवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। साथी आनन फानन में उसे उपचार के लिए सीएचसी ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के सगड़ी तहसील में नियुक्त श्याम बिहारी वर्मा कानूनगो बिलरियागंज के साथ मोहर्रिर के पद पर कार्य कर रहे जगदीश मिश्रा 58 निवासी ग्राम सभा सरगहां सागर की अचानक तहसील परिसर में तबीयत खराब हो गई। आनन फानन में तहसीलदार सगड़ी मनोज कुमार द्वारा उनकी हालत देख लेखपाल निजामुद्दीन,अर्दली सन्तोष यादव व ड्राइवर के साथ गाड़ी से तत्काल सीएचसी जीयनपुर भेजा गया जहाँ डॉक्टर ने हार्ट अटैक बताते हुए मृत घोषित कर दिया। शव को तहसीलदार की गाड़ी से ही मृतक के घर पहुचाया गया। मृतक के पास एक पुत्र ,एक पुत्री है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Blogger Comment
Facebook Comment