.

.

.

.
.

निजामाबाद :: 16 मार्च से तीन दिवसीय सालाना जोड़ मेला,देश भर से आएँगी संगतें

निजामाबाद नगर के ऐतिहासिक चरण पादुका साहिब गुरुद्वारा में होगा आयोजन 
निजामाबाद :: आजमगढ़:: निजामाबाद नगर के इतिहासिक चरण पादुका साहिब गुरुद्वारा के तत्वधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 16 व 17,18 मार्च को तीन दिवसीय सालाना महान गुरुमत समागम का आयोजन किया गया है। आयोजित होने वाले सलाना जोड़ मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस संबंध में गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथि बाबा सतनाम सिंह ने बताया कि जहां-जहां गुरु के चरण पड़े हैं वहां वहां सलाना जोड़ मेले आयोजित किए जाते हैं। जिसमें दूर-दूर से सिख संगत आकर दर्शन पूजन संतों के प्रवचन सुनकर निहाल होती हैं, इसी क्रम में 16 मार्च से अखंड पाठ साहिब जी के शुरुआत के साथ इस सलाना जोड़ मेला,गुरमत समागम की शुरुआत होगी। इस कार्यक्रम में इस गुरुद्वारे की सेवा संभाल करने वाले संत बाबा प्रीतम सिंह जी गुरुद्वारा गुरु का ताल आगरा स्वयं अपने जत्थे के साथ पधार रहे हैं। इसी क्रम में 17 मार्च को नगर कीर्तन तथा शस्त्र कला का प्रदर्शन संत सिपाही रणजीत अखाड़ा गुरुद्वारा दुखनिवारण गुरु का ताल आगरा द्वारा गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब से प्रारंभ होकर मेन बाजार में नगर भ्रमण करते हुए गुरुद्वारे पर समाप्त होगी। इसी क्रम में रात्रि 9:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक गुरुद्वारा परिसर जनजागरण के रूप में रैन सवाई कीर्तन होगा। 18 मार्च दिन रविवार को अखंड पाठ साहिब की संपूर्णता पर कीर्तन दरबार कथा प्रवचन के लिए दीवान हाल सजेगा जहां पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि पंजाब उत्तरांचल व अन्य जगह से आए हुए संगते संतो के वचन सुनकर निहाल होंगे। इस समागम में अनेक पंथक विद्वान प्रचारक रागी सिंह संगतों का आना होगा। 18 मार्च को देश के विभिन्न भागों से भारी संख्या में सिख समुदाय के लोग लंगर में भाग लेंगे। बाबा सतनाम सिंह ने बताया कि सभी संगतो के ठहरने व लंगर की व्यवस्था कर ली गई है इसमें जनपद ही नहीं आसपास के जनपदों से भी संगतों की सेवा बराबर मिल रही है। इस गुरुमत समागम में मुंबई ,दिल्ली , कोलकाता , पंजाब ,लुधियाना, कानपुर, लखनऊ, बलिया ,देवरिया ,बाराबंकी ,रायबरेली ,सीतापुर, मुरादाबाद ,हरदोई, जौनपुर, बनारस ,चंदौली ,मऊ, गाजीपुर ,गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, फैजाबाद, इलाहाबाद, शाहजहांपुर, अंबेडकरनगर की संगतें भाग लेंगी, गुरुवार से संगतों का आना शुरू हो जाएगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment