.

.

.

.
.

लेनिन और महापुरुषों की प्रतिमा तोड़ने के विरोध में भाकपा ने दिया धरना

आजमगढ़: देश में महापुरूषों एवं त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हाईकमान के आह्वान पर जिला इकाई द्वारा रविवार को अम्बेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमे सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की गयी। धरने की अध्यक्षता कामरेड कमला राय व संचालन रामचन्दर पटेल ने किया। धरने को सम्बोधित करते हुए भाकपा जिला मंत्री श्रीकान्त सिंह ने कहाकि वर्तमान प्रदेश एवं केन्द्र की सरकार की मौन सहमति एवं चुप्पी के बीच देश में महापुरूषों की प्रतिमाएं तोड़ने का कार्य अराजकतत्वों द्वारा किया जा रहा है। जिससे देश में शान्ति एवं सद्भाव को खतरा पैदा हो गया है। प्रतिमाएं तोड़ने की घटनाओें पर देश के प्रधानमंत्री मोदी एवं प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की चुप्पी काफी संदेह पैदा कर रही जिससे साफ जाहिर होता है कि ये घटनाएं सरकारों की सरपरस्ती में हो रही है। किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहाकि प्रदेश एवं देश में कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है। किसानों का जहां भारी शोषण हो रहा है, उनके उपज का लाभकारी मूल्य देने एवं उनकी आमदनी दुगुनी करने की घोषणाएं करने वाली प्रदेश एवं केन्द्र की सरकार पीछे हट गयी है जबकि गत लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने एमएस स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वादा किया था यह किसानों के साथ भारी धोखा है। धरने को सम्बोधित करते हुए भाकपा राज्य कौंसिल के सदस्य कामरेड रामहर्ष यादव ने कहाकि वर्तमान प्रदेश एवं केन्द्र की सरकार फांसीवादी रास्ते पर तेजी से कदम बढ़ा रही है जिससे देश की गंगा-जमुनी तहजीब तो नष्ट हो ही रही है, देश के संविधान को समाप्त करने का खतरा पैदा हो गया है। प्रदेश एवं केन्द्र की सरकार मनुवादी संविधान को लागू करके जनता के बोलने के अधिकार को ही छीनने पर आमादा है। धरने को पूर्व जिलामंत्री रामाज्ञा यादव, खरपत्तू राजभर, जिलाध्यक्ष खेत मजदूर यूनियन, कामरेड हामिद, कामरेड बसीर, कामरेड श्यामा प्रसाद शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। धरने में मुख्य रूप से कामरेड मखड़ू, रामनेत, कामरेड गीता, रामचन्दर पटेल, रामचन्दर यादव, ध्यान सिंह चौहान, गुलाब मौर्य, त्रिलोकी आदि लोग मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment