आजमगढ़ :: शहर के पठखौली स्थित श्री नारायण गुरु स्वामी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यालय नायर किड्स में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान अपनी कक्षा में प्रथमस्थान पाने वाले बच्चों को जहाँ पुरुस्कृत किया गया वही अन्य छात्रों का आवश्यक मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में बोलते हुए संस्थान की प्रधानाचारर्या अनीता नायर ने बच्चो को शुभकामना देते हुए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना दी। इस अवसर पर प्रथम स्थान पाए छात्र छात्राओं को मैडल देकर सम्मानित किया गया। ावाल स्थान पाने वाले बच्चो संवी , अनुपम, दिव्यांशी, वेदांत, विदिशा, सागर, रिया, हिमांशु, अनुराग, केशव व श्रेया रहे। इस अवसर पर स्कूल की सभी टीचर्स मौजूद रही।
Blogger Comment
Facebook Comment