मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात,मुकदमा दर्ज आजमगढ: शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोंपुर गांव में गांव में स्थित शिव प्रतिमा को अराजकत्तवों ने गायब कर दिया था । गुरूवार की सुबह ग्रामीणों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम ने पहुंच कर ग्रामीणों से जानकारी ली और गांव में खोजबीन कर शिव प्रतिमा को एक घर से बरामद कर यथास्थान वापस लगवा दिया। पुलिस तहरीर ले कर मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोंपुर गांव में बीते मंगलवार की देर शाम को गांव में स्थित शिव प्रतिमा को अराजकत्तवों ने गायब कर दिया और एक घर में छुपा कर रख दिया। गुरूवार की सुबह जब ग्रामीण क्षेत्र से जा रहे थे कि उनकी नजर स्थल पर पड़ी तो देखा कि प्रतिमा गायब है। इतनें में श्रद्वालुआें में रोष हो गया और आनन फानन में ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शाांत कराया और गांव में टीम के साथ प्रतिमा की खोजबीन शुरू कर दिये। तलाशी के दौरान पुलिस ने बिरजू पुत्र स्व0 विशेष्वर के घर से शिव प्रतिमा बरामद किया। फिर पुलिस द्वारा ग्रामीणो की मदद से शिव प्रतिमा को यथास्थान पर स्थापित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों और मौके पंहुचे हिंदूवादी संगठनो के लोगों ने अराजकत्तवों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग किया। उन लोगों ने इस प्रकरण के लिए दलित बस्ती में मिशनरियों की आवाजाही की ओर पुलिस का ध्यान आकृष्ट कराया। इस सबंध में सीआें सिटी सचिदान्नद ने बताया कि तहरीर मिल गई है चार लोगो के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया है अभी गिरफ्तारी नही हो सकी।
Blogger Comment
Facebook Comment