आजमगढ़:: तरवां थाना क्षेत्र के भरथीपुर के पास बाइक सवार बदमाशों ने तमचें के बल पर शराब के सैल्समैन से ढाई लाख रूपये नगदी लूट ली और फरार हो गये। सूचना मिलने पर कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार उपाध्याय पुत्र चन्द्रशेखर संतकबीर नगर जनपद का निवासी है। कृष्ण जनपद के तरंवा थाना क्षेत्र के परमानपुर बाजार में स्थित अग्रेंजी शराब की दुकान पर बतौर सैल्समैन कार्य करता है। गुरूवार की सुबह कृष्णा बिक्री के रखे हुए रूपये को जमा करने के लिए लालगंज सेंटर पर जीप से जा रहा था कि जैसे ही वह भरथीपुर स्थित एक महाविद्यालय के पास पहुंचा तभी पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर जीप को रूकवा दिया और एक बदमाश ने हवाई फायरिंग कर दी । दूसरे बदमाश ने जीप में बैठे कृष्णा को बाहर खींच कर लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया जिससें वह घायल हो गया। बदमाशों ने रूपये से भरा बैग लूटा और फरार हो गये। वही जीप चालक व जीप में सवार कुछ लोग कृष्णा को पल्हना पुलिस चौकी ले गये और घटनाक्रम की जानकारी दी। लूट की सूचना पर चौकी प्रभारी पल्हना सुनिल सरोज ने उच्चाधिकारियों को खबर दी। लूट की सूचना मिलने पर महकमेें में हड़कंप मचा और कई थाने की पुलिस सीआें लालगंज सहित मौके पर पहुच गई। दुकान के मालिक कृष्ण मुरारी जायसवाल है। इस सबंध में पूछे जाने पर तरंवा थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है। वही तहरीर में लूट कितने की हुई है यह नही बताया गया है। वैसे पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान कर जाचं कर रही है और गहनता से जांच कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment