शाहगढ़/आजमगढ़:: चीनी मिल सठियांव में गुरूवार को प्रात: 10:40 बजे गन्ना सेक्शन में लगे ब्वायलर की मशीन के फिल्टर को साफ सफाई करने के लिए खोलने पर इसमें से निकली आग की लपट से झुलस कर एक फोरमैन सहित तीन मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गये। झुलसे सभी कर्मियों को निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। इस घटना से चीनी मिल कर्मियों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गन्ना सेक्शन में लगे ब्वायलर को साफ सफाई करने के लिए जनपद के ही मेहनगर थाना क्षेत्र के कटहन ग्राम निवासी संजय सिंह (38) पुत्र सुरेन्द्र सिंह जो फोरमैन के पद पर संविदा कर्मी के रूप में चीनी मिल में कार्य करता है अपने दो सहयोगियों के साथ अखिलेश (30) पुत्र रामबदन निवासी देवरिया खालसा थाना मुबारकपुर व जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाऊदपुर निवासी धर्मेन्द्र यादव (28) पुत्र श्रीधर यादव तीनों ब्वायलर के जाम हो जाने पर इसमें लगी एसकंवेई मशीन के दो बैक फिल्टर राईट व लेफ्ट को साफ करने के लिए खोले थे कि अचानक इसमें से आग की लपट निकली और फोरमैन सहित उक्त दोनों मजदूर झुलस कर जख्मी हो गये। उक्त कर्मी कार्यदायी संस्था इसजैक कम्पनी द्वारा संविदा पर नियुक्त किये गये थे। बैक फिल्टर को साफ करने के लिए तीनों लोग 20 फीट की ऊंचाई पर सीढ़ी द्वारा चढ़े थे, जहां यह हादसा हुआ। इस हादसे के बाद ब्वायलर सेक्शन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में झुलसे कर्मियों को निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। इस संबंध में साइट इंचार्ज सुरेश सिंह चौहान ने कहा कि झुलसे हुये कर्मचारियों को उपचार के लिए शहर के निजी चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment