मार्टिनगंज /आजमगढ़ :: तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहौली के ग्रामीणों द्वारा कोटेदार द्वारा खाद्यान्न ना देने की शिकायत को लेकर मंगलवार को उप जिलाधिकारी का घेराव किया और साथ में शिकायती पत्र भी सौंपा और कार्रवाई की मांग की। उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 मार्च 2016 से लागू है, शासन के निर्देश के अनुक्रम में ग्रामीणों को आबादी के 79 प्रतिशत गांव वासियों को खाद्यान्न पात्रता के अनुसार उपलब्ध कराने का निर्देश है। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है की तहसील क्षेत्र में राशन माफियाओं एवं सप्लाई विभाग और कोटेदारों की मिलीभगत से आज भी ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को मात्र 30 से 40 प्रतिशत आबादी को ही खाद्यान्न मिल पा रहा है। अधिकतर खाद्यान्न आज भी खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है यह सब राशन माफियाओं के दबाव में सप्लाई विभाग की शिथिलता के चलते हो रहा है। मंगलवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय पर ग्राम पंचायत सोहौली के दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना शुरू किया और उन्होंने जमकर कोटेदार खिलाफ नारेबाजी की और शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी इंद्रभान तिवारी को सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि कोटेदार द्वारा 2 साल बीत जाने के बाद भी उनको खाद्यान्न नहीं मुहैया कराया जा रहा है। कुछ लोगों को मिल रहा था जो अभी बंद हो गया है। उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर तत्काल कोटेदार की जांच कराकर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर रीना, अफसाना, रिंकू, लीलावती, पंकज, चंदा, नरमा, सोनू , उषा, संगीता, फूला, आशा, अमरावती, रंगल, अमर आदि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment