.

मार्टिनगंज :: लेखपाल ने बिना शर्त प्रमुख के खिलाफ लगाई आपत्ति व मुकदमा वापस लिया

मार्टीनगंज/आजमगढ:: स्थानीय तहसील में लेखपाल ग्राम आमगांव संतोष मिश्रा द्वारा ब्लाक प्रमुख मार्टीनगंज के द्वारा अभद्रता का आरोप लगा ब्लाक प्रमुख ठाकुर मनोज सिंह के खिलाफ थाना दीदारगंज मे मुकदमा दर्ज करा दिया गया था।  वहीँ ब्लॉक प्रमुख के समर्थन में ग्रामीणों और ब्लॉक कर्मियों ने भी मोर्चा खोल दिया था और दोनो पक्ष आमने सामने आ गए थे । गौर तलब है की आमगांव ब्लॉक प्रमुख का गांव है और उनकी माता जी इस गाँव की प्रधान है , ग्रामीणों का आरोप था की लेखपाल ग्राम में मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं , इसको लेकर ब्लॉक प्रमुख ने मोबाइल पर लेखपाल से वार्ता की तो मामला और बिगड़ गया,फिर लेखपालों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ही थाने में मुकदमा भी दर्ज करा दिया। वहीँ आमगांव की महिलाओं ने पुलिस कप्तान और एसडीएम से मिल लेखपाल के खिलाफ अभद्रता की तहरीर दे दी। साथ ही ब्लॉक कर्मियों ने ने प्रमुख के समर्थन में कार्य से विरत रहने का फैसला कर लिया था। मामला बढ़ता ही जा रहा था। इस तरह के टकराव को देखते हुए उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज इन्द्रभान तिवारी तथा तहसीलदार मनीष कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों में समझौता कराते हुए मुकदमा उठाने का निर्देश लेखपाल आमगांव संतोष मिश्रा को दिया। इस पर संतोष मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक समेत प्रभारी निरीक्षक थाना दीदारगंज मंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी फूलपुर को शपथपत्र के द्वारा जानकारी दिया की अधिकारियों और सभ्रांत लोगों की उपस्थिति में हुई वार्ता के बाद आपसी समझौता हो गया है तथा मामले में दर्ज कराई गयी प्राथमिकी को निरस्त करने की मांग की । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment