दीदारगंज/आजमगढ:: मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र में श्रावस्ती मॉडल के तहत तहसीलदार मार्टिनगंज मनीष कुमार द्वारा शनिवार को कई गांवों में हुए अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। चकधन्क्षा और महीबुल्लागंज गाँव में खाद गड्ढे पर अतिक्रमण हटवाते हुए अवैध अतिक्रमण कारियों को चेतावनी दी। इसी प्रकार गोठांव मे चारागाह जिस पर बिहारी पुत्र लौतु का कब्जा था कब्जे को तहसीलदार मनीष कुमार द्वारा पुलिस बल व राजस्व टीम की मदद से हटवाया गया । इसी प्रकार इनावभार,लाडपुर में खलिहान व वाहा पर हुए अतिक्रमण को हटवाते हुए अवैध कब्जा करने वालो को कड़ी चेतावनी दी गई।तहसीलदार मार्टिनगंज मनीष कुमार द्वारा कई गांवों में की गई इस कार्यवाही से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव,राजेश कुमार लेखपाल,राम चरण यादव,राम सिगार,राजाराम,चंदन,फहीम,नरेंद्र सहित कई राजस्व कर्मी व पुलिस उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment