.

.

.

.
.

अतरौलिया :: बंदी के दिन भी चैन नहीं था, श्रम विभाग ने 20 दुकानदारो पर की कार्यवाही ,मचा हड़कंप

आजमगढ़ ::  निर्धारित साप्ताहिक बंदी के दिन अतरौलिया नगर पंचायत में साप्ताहिक बंदी की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। मगर नियम क़ानून को ठेंगा दिखा रहे कुछ दुकानदारों की वजह से अतरौलिया में साप्ताहिक बन्दी का पालन सही ढंग से नही हो पा रहा था। जिसे लेकर स्थानीय श्रमिको द्वारा जिलाधिकारी से लेकर श्रम विभाग के आला अफसरों से शिकायत की जा रही थी । जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने श्रम विभाग को कड़े निर्देश जारी किये थे , श्रम प्रवर्तन अधिकारी जय शंकर प्रसाद ने अपने दल बल के साथ मंगलवार को अतरौलिया में 20 दुकानदारो को साप्ताहिक बंदी के दिन प्रतिष्ठान खोलने व मजदूरो से कार्य लेते हुए पकड़ा । जिन दुकानदारो पर कार्यवाही किया गया उनमे माँ विन्ध्वासिनी बिल्डिंग मैटेरियल,गुरुकृपा इलेक्ट्रिक हाउस, संजय वस्त्रालय,शिव कुमार किराना,राजेश किराना,अरविंद किराना,अशोक किराना,लक्ष्मण किराना,उपहार गैलरी,वीरेंद्र कुमार,द्वारिका प्रसाद,लालचन्द्र साइकिल स्टोर,सीताराम किराना,ओम प्रकाश किराना,विट्टू रेडीमेड कार्नर,प्रमोद रेडीमेड,श्रेया गारमेंट्स,राजेश कुमार फर्नीचर हाउस,पवन सृंगार शाप,अनिल वस्त्रालय, अजय कसेरा बर्तन के प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही हुई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जय शंकर प्रसाद ने बताया कि सप्ताहिक बंदी का हर हाल में पालन हो जो भी दुकानदार,फैक्ट्री या कल कारखाने बंदी के दिन खुली पाई जाती हैं या श्रमिकों से कार्य लेती हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगे भी  इसी तरह के अभियान चलते रहेंगे। इस कार्यवाही  से बाजारों में हड़कंप मच गया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment