.

.

.

.
.

गन्ना तौल न होने से सूख रहा किसानों का गन्ना,आक्रोश,खत्म होने को है पेराई सत्र

15 मार्च तक होना है गन्ना पेराई सत्र,एक सप्ताह बचे शेष

बीते दिवस अधिकारियों ने किया था निरीक्षण,दिये थे निर्देशआजमगढ़:: बुढ़नपुर क्षेत्र के गन्ना सेंटरों से गन्ना की ढुलाई नियमित रूप से न होने से किसान परेशान है। बता दे की बुढ़नपुर के अहिरौला,असिलाई ,भे दौरा,धर्मशाला,देउरपुर,बासगाँव,अतरौलिया में विभिन्न सेंटरों में से सबसे अधिक गन्ना का उत्पादन क्षेत्र अहिरौला सेंटर का माना जाता है जहा आज भी सैकड़ो की संख्या में गन्ना लदी ट्रालियां सेंटर पर खड़ी है। किसानो की आमदनी दुगुना करने के लिए प्रदेश व केंद्र की सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है लेकिन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी किसानो को उनकी मेहनत की कीमत को बेकार साबित कर देना चाहते है। जहां 15 मार्च को गन्ना पेराई का सत्र खत्म होना है वही केंद्रों पर दस दिनों से लदा हुआ गन्ना सूख रहा है। हफ्ते भर से तौल नियमित नहीं हो रही है। इधर होली के बाद से ही अहिरौला सेंटर पर तौल नहीं हो रही है जिसके चलते किसानो में असंतोष व्यात्त है। किसानो का कहना है की कड़ी धूप के चलते हमारी गन्ना सूख रहा है और सेंटर पर काँटा चोरी की समस्या पहले से बरकार है। किसान धर्मेंद्र राय निवासी खेमकरनपुर ने कहा कि मै 1 सप्ताह से सेंटर का चक्कर लगा रहा हूँ मेरी गन्ना अभी तक नहीं तौला गया है जिससे मेरा करीब 10 कुंतल गन्ना का नुकसान हो गया है। महरुपुर निवासी मुन्नीलाल यादव ने कहा की सेंटर पेपर आने जाने से मेरा प्रतिदिन 5 लीटर डीजल खर्च होता है साथ ही समय का भी दुरूपयोग होता है। इस समय किसानो के पास अनेक प्रकार के काम होते है जैसे सरसों,मटर की कटाई व शादी,विवाह के कार्यक्रमो में शामिल होना। मुबारकपुर निवासी फूलचन्द यादव ने कहा कि गन्ना की खेती किसानो के लिए वरदान साबित होती। लेकिन विभाग की उदाशीनता के चलते नुकसान हो रहा है। महरूपुर निवासी संतोष यादव ने कहा कि गन्ना सेंटर पर काटा इंचार्ज से लेकर ठीकेदार तक लापरवाह है। जिसके चलते किसानो को इन की नाकामी का दंश झेलना पड़ता है जिससे बिचौलियों की चादी कट रही है अगर कल से नियमित तौल नहीं शुरू हुई तो हम किसान धरना प्रदर्शन करेगे। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र ने कहा की एक सप्ताह पूर्व सेंटर का निरीक्षण किया था और सेंटर प्रभारी व ठेकेदार को चेतावनी दी थी कि सेंटर पर किसानो का गन्ना सूखता है तो संबधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। मुख्य गन्ना अधिकारी ने कहा कि गन्ना की ट्रक पलट जाने के वजह से दो दिनों से तौल बाधित है शीघ्र ही तौल शुरू हो जायेगी इसके बाद शिकायत मिली तो सम्बंधित कर्मचारियो के खिलाफ कार्यवाही की जायगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment