आजमगढ़:: पूर्व विधान सभा अध्यक्ष विधायक सुखदेव राजभर ने बसपा संस्थापक कांशीराम की जयन्ती समारोह में आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांशीराम दलितों के मसीहा थे, उन्होंने जीवन पर्यन्त दलितों के सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक उत्थान के लिए संघर्ष किया। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित नेहरू हाल में स्व. कांशीराम की जयन्ती समारोह पूर्वक मनायी गयी। पूर्वमंत्री अम्बिका चौधरी ने कहाकि कांशीराम के विचारों तथा उनके बताये गये मार्ग का अनुसरण करते हुए दलित समाज का उत्थान किया जा सकता है। जोन कोआर्डिनेटर डॉ. राजकुमार कुरील ने संगठन को मजबूत बनाने पर बल देते हुए कहाकि सत्ता से समाज के उत्थान में आसानी होती है नीतियों व कार्यक्रमों को सर्वजन हिताया बनाया जा सकता है। समारोह में विधायक आजाद अरिमर्दन पप्पू जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सहित संगठन के पदाधिकारी व काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। अध्यक्षता विधायक सुखदेव राजभर ने किया तथा संचालन सुबाष गौतम ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment