आजमगढ़ :: शुक्रवार की भोर में शहर के जुनेदगंज बाईपास पर ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार 45 वर्षीय ईंट भट्ठा मजदूर की मौत हो गई। ट्रक सहित चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के विमति गांव निवासी लालचंद पुत्र स्व.हंसराज बगल के ही आदीपुर गांव स्थित ईंट भट्ठे पर ईंट पाथने का काम करता था। शुक्रवार की भोर में घर से निकल कर भट्ठे पर ईंट पाथने के लिए जा रहा था। इस बीच जुनेदगंज चौराहे से पहले के बाईपास पर पहुंचते ही वह ट्रक के चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ ही ग्रामीण भी जुट गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची बलरामपुर पुलिस चौकी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत मजदूर के पास दो पुत्र और चार पुत्रियां हैं। अभी किसी की शादी नहीं हुई है। मौत की सूचना मिलने के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा है।
Blogger Comment
Facebook Comment