.

.

.

.
.

गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में अखंड पाठ से शुरू हुआ सालाना जोड़ मेला

निज़ामाबाद :: आजमगढ़: निजामाबाद कस्बा स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में शुक्रवार सुबह 9 बजे से तमसा तट पर शिवाला घाट पर मौजूद नानक घाट एव् दरबार साहिब में अखंड पाठ के प्रारंभ के साथ सलाना जोड़ मेले, गुरमत समागम प्रारंभ हो गया। इस समागम में शामिल होने के लिए काफी संख्या में दूर-दूर से सिख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। जिनके रुकने के लिए दीवान हाल,नानक घाट पर प्रबंध किए गए हैं। इस गुरुद्वारे की सेवा संभाल करने वाले संत बाबा प्रीतम सिंह गुरु का ताल आगरा अपने सेवक जत्थे के साथ पहुंच चुके हैं एवं बराबर स्वयं समागम एवं सलाना जोड़ मेले की व्यवस्था देखने में लगे हैं। संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने बताया कि जहां जहां भी गुरु महाराज ने अपने पवित्र चरण टिकाए हैं वह धरती पूजनीय है उन जगहों पर सालाना जोड़ मेले लगते हैं ,गुरु के लंगर वह मीठे जल की छबिले लगने शुरु हो जाती हैं। यह पवित्र स्थान भी उन स्थानों में से एक है जिसका नाम गुरुद्वारा चरणपादुका साहिब है। यह स्थान सिक्खों के लिए पवित्र तीर्थ स्थानों में माना जाता है। यहां का इतिहास बहुत ही गरिमामयी है। इस नगर में सिख संगत ना होने के बाद भी यहां रहने वाले सभी धर्मों के लोगों की गुरुद्वारा साहिब में पूरी आस्था है। यहां की पुरानी परंपरा के अनुसार यहां के हिंदू परिवार में किसी के शरीर छोड़ने के बाद गुरुद्वारा साहिब की यात्रा जाती है और गुरु महाराज के दर्शन एवं पवित्र जल छिड़कने के बाद ही अंतिम संस्कार पर जाते है। इस स्थान पर गुरु महाराज की खड़ावें एवं भारी मात्रा में हस्तलिखित गुरु ग्रंथ साहिब मौजूद है जो अतुलनीय है। गुरमत सलाना जोड़ मेले सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से दृढ संकल्प दिख रहा है, इसके लिए नगर पंचायत निजामाबाद की अध्यक्षा प्रेमा यादव, अधिशासी अधिकारी राजपति अविचल स्वयं मेला क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में भारी संख्या में पुलिसकर्मी व महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment