आजमगढ़ : ठगों ने चीनी मिल में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक से तीन लाख रुपये वसूल लिया। एक वर्ष बाद भी नौकरी नहीं दिलाई। पैसा वापसी मांगने पर ठगों ने बेरोजगार युवक के गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। इस पर 17 दिन बाद नगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम को पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। नगर कोतवाली के शेखपुरा गांव निवासी बृजेश कुमार चौहान एक साल पूर्व चीनी मिल में नौकरी के नाम पर जालसाजों के झांसे में फंस कर तीन लाख रुपये दे दिया। चीनी मिल के चालू होने के बाद भी बृजेश को नौकरी नहीं मिली। जालसाज साल भर से नौकरी दिलाने का आश्वासन देते रहे। इस बीच नौकरी न मिलने पर बृजेश ने पैसे वापस करने की मांग करने लगा। पिछले माह 16 फरवरी को शहर दिवानी कचहरी स्थित गेट पर जालसाज मिल गए। पैसे की मांग करने पर बृजेश के साथ मारपीट करते हुए गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। इस पर नगर कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि मुबारकपुर थाने के अबाड़ी गांव निवासी प्रेमचंद चौहान पुत्र जद्दू सहित पांच ने चीनी मिल में नौकरी के नाम पर तीन लाख रुपये वसूल लिया। पैसा मांगने पर हमला कर दिया। इस पर पुलिस ने सोमवार की शाम को आरोपी प्रेमचंद चौहान सहित उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
Blogger Comment
Facebook Comment