आजमगढ़ : तमसा नदी के तट पर स्थित दुर्वासा धाम के पास श्मशान घाट का मामला मंगलवार को डीएम के सामने उठा। लेदौरा गांव के ग्रामीणों ने नदी की सफाई करने व श्मशान घाट बनवाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। लेदौरा गांव के जिला पंचायत सदस्य लाली देवी के प्रतिनिधि हरिकेश यादव व ग्रामवासी मांग पूरी न होने से क्षुब्ध होकर जिला मुख्यालय पहुंच गए और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह को दिए ज्ञापन में ग्रामवासियों ने बताया कि महर्षि दुर्वासा धाम के पूरब दिशा में स्थित श्मशान घाट है जहां लोग दाह-संस्कार करते हैं। वहां दाह-संस्कार तो किया जाता है लेकिन कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, थक-हार कर ग्रामीण शवों का अंतिम संस्कार वहीं तमसा किनारे करने को मजबूर हैं। इसके कारण पूरी नदी कूड़े से पट चुकी है, जिससे जल निकासी नहीं हो पा रही है। ग्रामवासी कई दफा इसकी मांग कर चुके हैं, लेकिन हालत जस का तस है। ग्रामीणों ने स्थानीय जिम्मेदार लोगों को भी इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन नतीजा सिफर रहा। डीएम ने पूरे मामले को सुनते हुए ग्रामीणों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में राम¨सगार यादव, कमलेश, सूरज मौर्य, अश्वनी यादव, राहुल यादव, विक्रम निषाद, अखिलेश प्रताप, मुकेश यादव, दूधनाथ गुप्ता व जितेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment