आजमगढ़ के लोगों के लिए दिल के दरवाज़े हमेशा खुले रहेंगे- के रविंद्र नायक आज़मगढ़ 19 मार्च-- इस मण्डल से स्थानान्तरित निवर्तमान मण्डलायुक्त के. रविन्द्र नायक जिनका स्थानान्तरण आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानपुर के पद पर हो गया है, को मण्डलायुक्त कार्यालय के सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भावपूर्ण विदायी दी गयी। विदायी समारोह को सम्बोधित करते हुए नवगत मण्डलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने कहा कि निवर्तमान मण्डलायुक्त की मंशा के अनुसार विकास कार्यक्रमों, वादों का निस्तारण ओर जन समस्याओं सहित सभी बिन्दुओं को अधिकारियों, कर्मचारियों की मदद से तत्परता के साथ आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर मण्डल की ग्रेडिंग काफी नीचे है उसमें अपेक्षित सुधार लाने के लिये ठोस प्रयास किये जायेंगें। इस अवसर पर निवर्तमान मण्डलायुक्त के.रविन्द्र नायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस मण्डल में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी काफी अच्छे व्यवहार के व कुशल एवं परिश्रमी मिले हैं तथा इन्ही सब कारणों से यह मण्डल सदैव याद रहेगा। उन्होंने कहा कि जब उनकी यहाँ तैनाती हुई थी तो स्वयं को अव्यवस्थित महसूस करते थे। जैसे जैसे समय बीतता गया उनका मन यहां लगने लगा। उन्होंने कहा कि स्थानान्तरण एक प्रशासनिक व्यवस्था है जिसके कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ता है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि नवागत मण्डलायुक्त अधूरी परियोजनाओं को तेज़ी से आगे बढ़ायेगें तथा मण्डल को विकास की नई उंचाईयों से रूबरू करायेगें। श्री नायक ने यह भी विश्वास जताया कि भविष्य में उन्हे यहां दोबारा कार्य करने का अवसर मिलेगा। उन्होनें अधिकारियों एवं कर्मचारियोें से कहा कि जब भी उनको ज़रूरत महसूस हो उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। ज़रूरत पड़ने पर यहां के लोगों को सहयोग देने के लिये वे सदैव तत्पर रहेगें तथा उनके दिल के दरवाज़े यहां के लोगों के लिये हमेशा खुले रहेंगे । इस मौके पर नवागत मण्डलायुक्त श्री एसवीएस रंगाराव, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, अपर आयुक्त राजेन्द्र कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त हरिशचन्द्र वर्मा, उप निदेशक अर्थ एवं सख्या राजाराम यादव, अपर निदेशक अभियोजन अजित कुमार सिंह, उप निदेशक पंचायत जयदीप त्रिपाठी, सहायक आयुक्त औषधि राजीव कुमार बिन्दल, सहायक आयुक्त खाद्य चन्द्रकिशोर, प्रशासनिक अधिकारी दीपचन्द, प्रधान सहायक अरूण कुमार त्रिपाठी, नाज़िर आरएन सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निवर्तमान मण्डलायुक्त श्री नायक को माला पहना कर उन्हे भावभीनी विदायी देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Blogger Comment
Facebook Comment