.

मुबाकरपुर :: करेंट की चपेट में आने से छात्रा की मौत,कोहराम

आजमगढ़:: मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के मुहल्ला नेवादा निवासी अनवार आलम की इकलौती पुत्री शीबा 17 बीती की रात संदिग्ध परिस्थितियों मे करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस अचानक हुई घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी । परिवार से जुड़ा  जो भी जहाँ से घटना की सूचना पाया और  मुहल्ला सहित आस पास के लोग मौके पर पहुंच कर परिवार वालों को ढांढस बंधा रहे हैं। घटना से गांव के लोग भी सदमे में हैं। जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मुहल्ला नेवादा निवासी अनवार आलम की एकलौती पुत्री शीबा 17 बीती रात दस बजे मोबाईल को चार्ज करने के लिए कमरे में चार्जर लगाने गयी जैसे ही चार्जर को लगाया उसी समय करेंट की चपेट में आ गयी जिससे वह बुरी तरह झुलस कर अचेत हो गयी। परिवार के लोग आनन-फानन में उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतिका शीबा पांच •ााईयों में तीसरे नम्बर पर थी इकलौती बहन थी। और मुबारकपुर एमपी इन्टर कालेज के प्रथम वर्ष की छात्रा थी। पांच •ााईयों में युवती तीसरे नंबर पर थी पिता अनवार आलम बुनाई का कार्य करता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment