.

नवागत मण्डलायुक्त एस वी एस रंगाराव ने किया कार्यभार ग्रहण



जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता, प्रति सप्ताह होगी निर्माण कार्यो की गुणवत्ता जाॅचः नवागत मण्डलायुक्त
आज़मगढ़ 19 मार्च -- नवागत मण्डलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने सोमवार को मण्डल में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज़मगढ़ मेरे लिये नया नहीं है क्यों कि प्रशासनिक सेवा के शुरूआती दौर में ही मुझे जनपद आज़मगढ़ में ज्वाईण्ट मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करने का अवसर मिल चुका है तथा मैं यहंा की परिस्थितियों एवं समस्याओें से भलीभांति परिचित हॅू। मूल रूप में आन्ध्र प्रदेश निवासी वर्ष 2001 बैच के आईएएस अधिकारी श्री रंगाराव ने कार्यभार ग्रहण के उपरान्त उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। मण्डलायुक्त श्री रंगाराव ने कहा कि शासकीय कार्यो में पारदर्शिता होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो के गुणवत्ता की जांच उनके द्वारा प्रति सप्ताह की जायेगी तथा मानक एवं गुणवत्ता के विपरीत कार्य पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध ठोस कार्यवाही की जायेगी। उन्होंनेे कहा कि इससे पूर्व वह देवीपाटन मण्डल में मण्डलायुक्त के रूप में तैनात थे। उन्होंने यह भी कहा कि वह महोबा, आगरा, फैज़ाबाद, देवरिया सहित प्रदेश के कई जनपदों में ज़िलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। श्री रंगाराव ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में समय से उपस्थिति एवं कार्यों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चत कराया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि समस्याओं के निस्तारण हेतु उनसे किसी भी समय सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों को ईमानदारी के साथ समयबद्ध रूप से कार्यो का निस्तारण करने का आहवाहन करते हुए कहा कि कर्तव्यों के प्रति संवेदनशीलता बनाये रखें क्यों कि हम जितना अधिक संवेदनशील होंगे दायित्यों का निर्वहन उतनी ही तेज़ी से होगा।
इससे पूर्व नवागत मण्डलायुक्त श्री रंगाराव के मण्डल मुख्यालय पहुंचने पर उन्हंे परेड की सलामी दी गयी तथा अपर आयुक्त राजेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ अजय कुमार साहनी, संयुक्त विकास आयुक्त हरिश्चन्द्र वर्मा, अपर ज़िलाधिकारी प्रशासन लवकुश कुमार त्रिपाठी, आदि ने बुके आदि देकर उनका स्वागत किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment