.

.

.

.
.

अति आत्मविश्वास व स्थानीय समीकरणों के चलते हुई उपचुनाव में हार -कलराज मिश्र

लोकसभा चुनाव में नरेद्र मोदी की अगुआई में बड़ी विजय होगी -पूर्व केंद्रीय मंत्री 

आजमगढ़ :: गोरखपुर व फूलपुर में हुए उपचुनाव में मिली करारी शिकस्त के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद कलराज मिश्र अति आत्मविश्वास को ठहराते हैं। आजमगढ़ में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए कलराज मिश्र ने रविवार की सुबह गोरखपुर व फूलपुर के स्थानीय समीकरणों व सपा बसपा के गठजोड़ को भी इस हार के पीछे की एक बड़ी वजह बताया है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी देश की जनता में अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनपर विश्वास कम नहीं हुआ है। उन्होंने आने वाले समय में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नरेद्र मोदी की अगुआई में बड़ी विजय का दावा किया है। उन्होंने कहा कि हमें अपने अति आत्मविश्वास को दूर करते हुए धरातल पर रहते हुए अपने लोगों को जोड़ कर मजबूती से लड़ना होगा। हमें यह अति आत्मविश्वास था कि हम जीत रहे हैं तो हम जीतेंगे ही, यह गलत सोच थी। साथ ही हमें लगा था कि जाति का बैरियर टूट गया है वैसा नहीं हुआ है। यह विश्वास टूट गया है और इसी वजह से पार्टी को झटका लगा है। जाति का बैरियर अभी भी प्रदेश में बना हुआ है। पराजय से सरकार व संगठन में भारी फेरबदल की संभावना से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा संगठन व सरकार मजबूती से काम कर रही है और आगे भी करती रहेंगी। वहीं हार के पीछे अतिपिछड़ों व अति दलितों के अनदेखी से भी उन्होंने इनकार किया है। कहा कि संगठन व सरकार में अतिपिछड़ों व अति दलितों को संतुलित प्रतिनिधित्व दिया गया है किसी की अनदेखी नहीं की गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment