.

.

.

.
.

दीदारगजं-खेतासराय मार्ग पर कार ने बाइक सवार को रौंदा,मौत,चक्का जाम, पथराव

दीदारगजं-खेतासराय मार्ग को जाम कर पथराव ,दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मी घायल,पीएसी तैनात
आजमगढ़/जौनपुर :: जनपद दीदारगंज थाना क्षेत्र के सूघरपुर के पास जौनपुर सीमा पर रविवार की सुबह बाइक सवार शिक्षक को अनियंत्रित कार ने कुचल दिया और कार खाई में पलट गई। स्थानीय लोग आनन फानन में घायल को उपचार के लिए खेता सराय सीएचसी ले गये जहां डाक्टर ने रेफर कर दिया और सदर अस्पताल ले जाते समय रास्तें में उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर ग्रामीणों ने दीदारगजं-खेतासराय मार्ग को चक्का जाम कर दिया और पथराव शुरू कर दिया जिससें कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गये। प्रशासन ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के सूघरपुर गांव निवासी मृत अशोक गौतम 35 पुत्र राजा राम रविवार की सुबह गन्ने की पेराई के लिए भदैला थाना खेतासराय जौनपुर जो कि आजमगढ़-जौनपुर बार्डर से सटा हुआ है वहां मोटरसाइकिल से जा रहा था कि तभी दीदारगंज खेता सराय मार्ग पर स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित हो उसे कुचलते हुए सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गयी।ं घायल अशोक को लोग ईलाज के लिए खेतासराय ले गये जहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सक ने सदर अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया ,व्हां पहुंचने पर घायल को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाते ही ग्रामीणों ने सूघरपुर में दीदारगंज-खेतासराय मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। जाम की सूचना पाते ही जौनपुर जिले के खेतासराय तथा अन्य थानों की पुलिस के साथ-साथ सीओ शाहगंज अजय कुमार श्रीवास्तव,एसडीएम शाहगंज जयनरायन सचान,एसओ खेतासराय योगेन्द्र सिंह तथा दीदारगंज के थाना निरीक्षक मंजय सिंह, सीओ फूलपुर रविशंकर प्रसाद,एसडीएम मार्टीनगंज इंद्रभान तिवारी,एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह सहित कई थानों की पुलिस जाम स्थल पर पहुंचीं तो जाम कर रहे ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। समझाने बुझाने के दुआरण जाम कर रहे लोग मृतक के परिवार को पच्चीस लाख रुपये मुआवजा देने तथा दीदारगंज और जमदहा बाजार जौनपुर के बीच मार्ग पर बारह ब्रेकर बनाने के लिए मांग किये जिसके लिए प्रशासन ने आश्वासन दिया । तब तीन घंटे के बाद जाम समाप्त हो गया और प्रशासन ने राहत की सांस ली। मृतक अशोक गौतम फुलेश के एक स्कूल मे शिक्षक था। इनके तीन बेटे शिवम,सत्यम,शुभम तथा वदना,आंशिका दो पुत्रियां है। पत्नी उर्मिला तथा मा प्रभावती का हाल रोते रोते विक्षिप्तों जैसा हो गया । पथराव में दीदारगंज पुलिस के वंशराज तथा खेतासराय के नायाब दारोगा कृष्ण कुमार गुप्ता तथा खेतासराय के आरक्षी वीरेंद्र घायल हो गये है। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी तैनात कर दी है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment