.

.

.

.
.

खरवार व गोंड समाज ने प्रमाणपत्र निर्गत ने करने पर लगाया अन्याय का आरोप

आजमगढ़:: अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा व खरवार महासभा की संयुक्त बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता कन्हैया लाल गोंड व संचालन दीपू प्रसाद खरवार ने किया। जिसमे एससी/एसटी का जाति प्रमाण निर्गत न किये जाने को लेकर मंत्रणा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए गोंड महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुआल प्रसाद गोंड ने कहा कि सुभांत कुमार शुक्ल (विशेष सचिव सीएम कार्यालय) का आदेश आने के बावजूद तहसीलदार द्वारा प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया और जिला प्रशासन द्वारा शासन को गलत आख्या देकर उन्हें भ्रमित किया जा रहा है, जो हमारे साथ अन्याय हो रहा है।
खरवार महासभा के उपाध्यक्ष दीपू प्रसाद खरवार ने कहा कि गोंड व खरवार जाति का प्रमाण पत्र निर्गत न करना हमारे समाज के साथ धोखा है। जिसके परिणाम स्वरूप सरकारी नौकरियों, शिक्षा, योजनाओं का लाभ से हमें वंचित कर दिया जा रहा है जबकि अन्य जनपदों खरवार जाति का प्रमाण पत्र एससी/एसटी में निर्गत किया जा रहा हैं। रामरतन गोंड ने कहा कि समाज के सभी लोगों को एकत्रित होकर संघर्ष करना होगा तभी हमारी बातों के प्रति जिला प्रशासन गंभीर होगा। शैलेश गोंड ने कहा कि शासन-प्रशासन को हम पर ध्यान देना चाहिए, जाति, जन्म जात होती है, भाषा व व्यवसाय से बदली नहीं जा सकती है। जिला प्रशासन द्वारा हमारा प्रमाण पत्र निर्गत न किया जाना हमारे संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जाना है। प्रदेश महिला मंडल अध्यक्ष सूर्यमुखी गोंड ने कहा कि एकता में ही शक्ति है, एकता से ही गोंड व खरवार जाति का प्रमाण पत्र निर्गत हो सकता है। 
बैठक में विजय गोंड, हीरालाल गोंड, शिवप्रसाद खरवार, अमरदीप, अशोक गोंड, नरायन, जमुना प्रसाद शिवशंकर प्रसाद, रामधनी, नीरज खरवार, मनीष खरवार, गोपाल गोंड, सुशील आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment