.

.

.

.
.

खनन में लिप्त पूर्व सांसद की पोकलैंड पकड़ी गई, प्रशासन पर लगाया परेशान करने का आरोप

सरकार के खिलाफ बोलने की वजह से अधिकारी मुझे परेशान कर रहे हैं -रमाकांत यादव 

चारागाह की जमीन से निकाली जा रही थी मिट्टी 
आजमगढ़ :: प्रतिबंध के बावजूद रविवार को गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खराहटी गांव में चारागाह की जमीन से अवैध खनन किया जा रहा था। पूर्व सांंसद रमाकांत यादव की पोकलैंड का ग्रामीणों ने विरोध किया तो चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक गंभीरपुर प्रदीप चौधरी पहुंचे और गाड़ी को अपनेे कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज हो सकी थी।
खराहटी गांव के प्रधान नंदकेश्वर चौहान के मुताबिक उसके गांव में करीब नौ एकड़ से अधिक की जमीन चारागाह के नाम से अभिलेखों में दर्ज है। सरकारी आदेश के तहत चारागाह की जमीन से मिट्टी नहीं निकाली जा सकती। बावजूद इसके रविवार को भाजपा के पूर्व सांसद रमाकांत यादव की कंस्ट्रक्शन कंपनी की पोकलैंड लेकर उनका चालक खराहटी गांव पहुंचा और अवैध खनन करने लगा। पोकलैंड से मिट्टी निकालकर ट्रैक्टर-ट्राली से मिट्टी ढोने का क्रम शुरू हुआ। इसकी जानकारी होने पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गांव के तमाम लोग पहुंचकर विरोध करते हुए खनन रोक दिया। इस दौरान चालक ने कहा कि हमारे पास डीएम और एसडीएम का लिखित आदेश है। इसके बाद ही मिट्टी निकाली जा रही। हालांकि चालक कोई आदेश नहीं दिखा सका। इसीबीच लोगों ने डीएम को इसकी सूचना दे दी। डीएम के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक गंभीरपुर प्रदीप चौधरी दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस आते देख चालक पोकलैंड छोड़कर मौके से फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एसडीएम निजामाबाद ने फोन कर अवैध खनन रोकने का निर्देश दिया। पुलिस काम रोकवाकर पोकलैंड को कब्जे में ले ली है। घटना के संबंध में अभी कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज है। इस संबंध में पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कहा कि फोरलेन सड़क निर्माण में डीएम, एसडीएम के निर्देश पर एक करोड़ की रायल्टी जमा करने के बाद ही मिट्टी निकाली जा रही थी। सरकार के खिलाफ बोलने की वजह से डीएम सहित अन्य अधिकारी मुझे परेशान कर रहे हैं। लेकिन मै पिछड़ों और दलितों के लिए अपने संघर्ष को जारी रखूँगा। 



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment