लालगंज/आजमगढ़:: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ किए जाने और विरोध करने पर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने का मामला प्रकाश मेंं आया है। इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय नाबालिग बालिका मंगलवार की सुबह शौच के लिए जा रही थी कि गांव के ही दो लोग उसका मुंह दबाकर घर से चार सौ मीटर दूर एक ट्यूबवेल पर लेकर चले गये तथा उससे जबरन छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उसके सिर पर किसी किसी वस्तु से प्रहार कर घायल कर दिया गया। जिससे वह बेहोश हो गयी। कोतवाली में उसके पिता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार उसके परिजन जब सुबह उसे घर पर नहीं पाए तो बालिका को ढूंढते हुए उक्त ट्यूबवेल पर पहुंचे जहां वह अर्धनग्न व घायलावस्था मे बेहोश पाई गई। तत्पश्चात उसे बेहोशी की हालत में घर ले आया गया। घर ले आने पर जब वह होश में आई तो उसने परिजनों को घटना के संबंध में पूरी जानकारी दी। तदुपरांत घायल स्थिति में उसे सीएचसी लालगंज उपचारार्थ ले जाया गया। जहां समाचार लिखे जाने तक उसका इलाज चल रहा था जबकि इस संबंध में पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई आरम्भ कर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment