.

दुर्घटना में घायल छात्र की मौत:: रास्ता विवाद में चली लाठियां, मां-बेटी समेत तीन जख्मी......

मुबारकपुर :: दुर्घटना में घायल छात्र की मौत, परिवार में कोहराम
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव के समीप तीन दिन पूर्व बोलेरो की चपेट में आकर घायल हुए। बाइक सवार छात्र की मंगलवार की सुबह वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जहानागंज थाना क्षेत्र के बसगित ग्राम निवासी विनय कुमार (22) पुत्र सर्वानंद दुबे इन दिनों मुबारकपुर क्षेत्र स्थित परीक्षा केंद्र पर बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रहा था। तीन दिन पूर्व परीक्षा देकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में मोहब्बतपुर गांव के पास बोलेरो की चपेट में आ जाने से वह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार की सुबह उपचाराधीन युवक की हालत गंभीर हो जाने पर चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

सिधारी :: रास्ता विवाद में चली लाठियां, मां-बेटी समेत तीन जख्मी
आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में मंगलवार की सुबह रास्ते के विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में एक पक्ष की मां-बेटी समेत तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सिधारी क्षेत्र के जाफरपुर ग्राम निवासी देवी प्रसाद सैनी व अच्छेलाल के बीच रास्ते का विवाद चल रहा है। इसी रंजिश के चलते मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों के लोगों में शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस घटना में देवी प्रसाद की पत्नी कमला देवी (45), पुत्री रोशनी (14) तथा पुत्र अभिषेक (16) घायल हो गए। गंभीरावस्था में तीनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।


दो सड़क हादसों में वृद्धा समेत तीन घायल
आजमगढ़। जीयनपुर व बिलरियागंज थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम हुए दो सड़क हादसों में बाइक सवार वृद्धा समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ बाजार के समीप सोमवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दुर्गा देवी (60) पत्नी स्व. शंकर घायल हो गई,जबकि बाइक चालक को मामूली चोटें आईं। घायल वृद्धा बिलरियागंज क्षेत्र के गोरिया गांव की निवासी बताई गई है। वहीं दूसरी बाइक का चालक दीपक (22) पुत्र विश्वनाथ घायल हो गया। घायल दीपक मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनाफल का निवासी बताया गया है। दुर्घटना के वक्त वह बिलरियागंज क्षेत्र में स्थित रिश्तेदारी से बाइक द्वारा वापस अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में बिलरियागंज कस्बे के समीप सोमवार की शाम दो बाइकों की हुई टक्कर में एक बाइक पर सवार सिकंदर (25) पुत्र रामसिंगार घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय श्रीनगर गांव का निवासी बताया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment