.

.

.

.
.

बढ़ती धार्मिक व जातीय हिंसा के खिलाफ छात्र सेना ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

आजमगढ़:: देश में बढ़ते धार्मिक व जातीय हिंसा के खिलाफ छात्र सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने गुरूवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान राजनरायन ने कहाकि धर्मिक व जातीय हिंसा देश की एकता व अखंडता के लिए खतरा है। इस तरह की मानसिकता को समाज को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। देश व समाज में अमन चैन शांति के लिए सबको आगे आना चाहिए। धर्म व जाति के नाम पर हत्या व अत्याचार बंद हो। कुछ मुठ्ठी भर लोग माहौल को खराब करते है। जिसका परिणाम समाज के लोगों को भुगतना पड़ता है। जातिवाद व धार्मिक कट्टरता कोे जड़ से खत्म करना होगा। शासन प्रशासन को अराजकतत्वों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ताकि फिर इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सके। हस्ताक्षर अभियान में मोनू यादव, विशाल राजभर, संजय चैहान, दानिश खां, आदर्श यादव, अनिल यादव, सुरज कुुमार संजय कुमार राजीव विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment