आजमगढ़ :: नौकरी दिलाने के नाम पर दो साल पूर्व जालसाज ने दो लाख रुपये एक छात्र से लिया और नौकरी के नाम पर दुबई की एक कंपनी का फर्जी बीजा भी उसे थमा दिया। बीजा फर्जी निकलने पर पैसे की मांग करने पर जालसाज ने छात्र को बाउंस चेक सौंप दिया। इस संबंध में ठगी के शिकार हुए छात्र ने मुबारकपुर थाने की पुलिस को एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गयी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बाजबहादुर मोहल्ला निवासी मोहम्मद शबीब पुत्र जावेद शिब्ली नेशनल डिग्री कालेज में एमकाम तृतीय वर्ष का छात्र है। दो वर्ष पूर्व वह अपने एक परिचित के झांसे में आकर दुबई में नौकरी करने के चक्कर में फंस गया। इसके लिए वह 27 जनवरी 2016 को नौकरी के लिए दो लाख रुपये दिया। मार्च 2017 में दुबई की एक कंपनी का बीजा मिला, तो जांच पड़ताल करने पर फर्जी निकला। इस पर शबीब ने पैसे की मांग की, तो जालसाज ने 13 अगस्त 2017 को आईसीआई बैंक का एक लाख का एक चेक और 55 हजार का दूसरा चेक दिया। मगर बैंक पहुंचने पर दोनों चेक बाउंस हो गए। चेक बाउंस होने की शिकायत करने पर जालसाज जान मारने की छात्र को धमकी देने लगा। इस पर छात्र शबीब ने मुबारकपुर थाने में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर दो लाख रुपये हड़पने के आरोप में मुबारकपुर थाने के महरूपुर गांव निवासी जमील अहमद पुत्र मोहम्मद अली के खिलाफ धोखधड़ी का मुकदमा दर्ज किया और मामले की जाँच कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment