.

.

.

.
.

पशु आरोग्य शिविर आयोजन से जागरूक हो रहे हैं लोग - प्रेम प्रकाश राय

आजमगढ़ :: सठियांव ब्लाक के लोहरा व हरैया ब्लाक के चिलबिली दान चिलबिली गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर व मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान पशुओ का उपचार किया गया। डॉक्टरों ने पशुपालकों को पशुपालन व देख रेख की विस्तार से जानकरी दी।
सठियांव में  शिविर का उद्घाटन करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पशु मेला का आयोजन होने से पशुपालकों को जानकरी मिल रही है और लोग जाकरूक हो रहे हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बीके सिंह ने कहा कि समय-समय पर पशुओं के रोग से बचााव टीके जरूर लगाये। यह टीका योग्य डॉक्टरों की देख रेख में लगाया जाता है। पशु चिकित्साधिकारी सठियांव डॉ. रजनीश यादव ने पशुओ के देखरेख पर विस्तार से जानकारी दी। शिविर में एक जानवर का कृत्रिम गर्भाधान, 5 पशु का पशुधन बीमा, 50 बकरियों का मुफ्त इलाज के साथ 25 बड़े जानवरो को कीड़ी की दवा पिलाई गई। 280 पशुओ का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी सदर डॉ. एम प्रसाद, डॉ. रवि प्रकाश द्विवेदी, डॉ. राजू, हरिदत्त, हरेन्द्र प्रसाद, डॉ. गुरूदेव मौर्य, प्रतिभा सिंह पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लाटघाट क्षेत्र के साधन सहकारी समिति चिलबिली दाल चिलबिली पर पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। 186 पशुपालकों के 322 पशुओं का इलज के लिए रजिस्टेशन किया गया। पशुपालकों को टीकाकरण, बीमारी से बचाव की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य हरैया सुशीला यादव, हरैया ब्लाक के प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी एके गुप्ता, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. विनोद यादव, डॉ. राकेश तिवारी, डॉ. एसके सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment