.

नव निर्मित सामुदायिक शौचालयों का पालिका अध्यक्षा ने किया उद्घाटन

नगर पालिका प्रशासन आमजन की सुविधाओं के लिये संकल्पित है- शीला श्रीवास्तव 
आजमगढ़:: स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत वर्तमान सकरार एक वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सरस्वती शिशु मन्दिर सिविल लाइन में एक विचार गोष्ठी आयोजित हुई व लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। इस उपलक्ष्य में नव निर्मित सामुदायिक शौचालयों कुंवर सिंह उद्यान व विश्वकर्मा मन्दिर के पास का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने किया। पालिकाध्यक्ष श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन के लिये स्वच्छता काफी जरूरी है। उन्होंने कहाकि खुले में शौच से जहां हम तमाम बीमारियों से ग्रसित होते है वहीं पर सामाजिक स्थितियां भी काफी खराब होती है। उन्होंने कहाकि सरकार तरह-तरह की योजनायें संचालित कर रही है और लोगों को इस बात के लिये प्रोत्साहित कर रही है कि वह लोग खुले में शौच न करें। उन्होंंने कहाकि शहर में जिन लोगों के पास शौचालय नहीं है या फिर जो लोग दूरदराज गांव से शहर आते हैं उन्हें आवश्यक महसूस होने पर खुले में शौेच के लिये न जाना हो इस कटिबद्घता के साथ ही पालिका प्रशासन की ओर से यह सामुदायिक शौचालय बनवाया गया है। श्रीमती श्रीवास्तव ने कहाकि यहां का नगर पालिका प्रशासन आमजन की सुविधाओं के लिये पूरी तरह से संकल्पित है। साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही आमजन से सुझाव लेकर भी विकास के कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहाकि यदि किसी भी व्यक्ति को शहर में कहीं पर किसी विकास कार्य की जरूरत महसूस होती है तो वह सीधे उन्हें अवगत करा सकता है। उन्होंने कहाकि आमजन के सुझाव को गंभीरता से लिया जायेगा। इस मौके पर सभासदगण रविप्रकाश यादव, प्रेमचन्द्र यादव, पूर्व सभा मनोज यादव, अवर अभियन्ता महाबीर भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विशन सिंह, डीपीएम अमरेज यादव, सफाई नायक असलम खां, शिवप्रकाश यादव सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment