आज़मगढ़:: जनता से जुडी जरूरतों के लिए कई बार सूचना देने के बावजूद कोई कार्यवाही न होने का आरोप लगा सोमवार को भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने आये कार्यकर्ताओं ने कहा की हमने नगर की जनता की तीन मांगो जिसमे मच्छरों के बढते प्रकोप को रोकने हेतु निरंतर मच्छर रोधी दवा का छिडकाव, राजघाट (श्मशान घाट ) पर मर्करी लाइट लगायी जाय, नगर में बिछाई गयी सीवर लाईन को चालू किया जाय के सम्बन्ध में नगरपालिका से कई बार अनुरोध किया परन्तु कुछ नही हुआ। इससे मजबूर हो हम आज पुन: ज्ञापन देने आये , आज के बाद इस पर कार्यवाही नही हुई तो हम सड़क पर आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। भारत रक्षा दल ने अपनी मांग पत्र नगर के स्वस्थ अधिकारी डाक्टर बी. के. अग्रवाल व नगर सफाई अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन देने वाले में प्रमुख रूप से उमेश सिंह गुड्डू, अरुण सिंह , अश्विनी कुमार ,प्रदीप चौहान , रजनीश श्रीवास्तव , धर्मवीर , दिनेश यादव सद्दाम ,गणेश सोनकर , मनीष कृष्ण ,आशीष मिश्र , प्रतिक मोदनवाल ,राजन अस्थाना , नितीश रंजन , नसीम अहमद , सुनील वर्मा .मोहम्मद अफज़ल प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment