आजमगढ़:: निजामाबाद थाना क्षेत्र के सीधा सुल्तानपुर गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद में सगे भाइयों ने पड़ोसी के साथ मिलकर भाई को मौत के घाट उतार दिया। बीच बचाव करने पहुंची पत्नी को भी उन्होंने मारपीट कर घायल कर दिया। इस ममाले में तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। सीधा सुल्तानपुर निवासी अबुलकैश उर्फ बबलू खान 45 पुत्र अब्दुल हादी सुबह करीब 7.30 बजे घर में बैठकर चाय पी रहा था की गांव का ही खालिद पुत्र मोबीन ने बबलू को आवाज लगाई जिसके बाद वह खालिद से मिलने के लिए बाहर निकला। तभी खालिद और बबलू के सगे भाई बरकत और लुकमान ने उसपर धारदार हथियार और लाठी डंडे से हमला कर दिया। बबलू की पत्नी जूही ने पति को बचाने का प्रयास किया तो इनके साथ आये चौथे व्यक्ति ने जूही पर हमला कर दिया जिससे उसकी कलाई टूट गयी। हमलावरों से बचकर जूही ने पति की जिंदगी बचाने के लिए पूरे मुहल्ले में लोगों से गुहार लगाई लेकिन कोई बाहर नहीं निकला। वहीं हमलावर बबलू को तब तक पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गयी। इनकी हैवानियत का अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि बबलू की आंत बाहर निकल गयी थी तो सिर के परखच्चे उड़ गये थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गये। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी निजामाबाद मोहम्मद अकमल खान, उपनिरीक्षक निजामाबाद सुरेंद्र वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल जूही को मेडिकल के लिए महिला पुलिस की अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया है। जूही की तहरीर पर पुलिस ने लुकमान, बरकत और खालिद के साथ ही एक अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत किया है। गांव के लोगों का कहना है कि हमलावर हत्या का मन बनाकर हमला किये थे। अगर जूही ना भागती तो इसकी भी हत्या हो जाती है। इसीलिए दहशत वश कोई घर से बाहर नहीं निकला। स्थानीय लोगों की माने तो गांव में गुटबाजी के कारण वर्चश्व की जंग चल रही है। एक विवाद में 2 वर्ष पूर्व बबलू 307 के मुकदमे में जेल गया था। मृतक के पांच भाइयों में लल्लन व बब्बन काफी पहले नागपुर जाकर बस गए, जबकि पुश्तैनी मकान में लुकमान बरकत व बबलू खान रहते थे। इनमें बरकत गांव के ही मास्टर मोहम्मद खालिद पुत्र मोबीन के घर रहता है। इन लोगों का पैतृक आवास को लेकर काफी अरसे से झगड़ा चल रहा था। हत्या भूमि विवाद और वर्चश्व की जंग में की गयी है। साथ ही बताया गया की पडोसी से हैंडपंप को लेकर ताज़ा विवाद चल रहा था। मृतक पांच बच्चे रुशीदा बानो 14, नसरा 10, मिस्वा 8, माज 6 व मेराज 4 के हैं। बबलू पहले जीविकोपार्जन के लिए विदेश रहता था, लेकिन पिछले 3 वर्षो से घर पर ही रह रहा था।
Blogger Comment
Facebook Comment