आजमगढ़:: जनपद के सरकारी अस्पतालों एवं ब्लाक अस्पतालों में एंटी रेबीज इंजेक्शन नदारद होने से छुब्ध भारत रक्षा दल के कार्यकतार्ओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर मांग किया कि जनपद में सरकारी स्तर पर एंटी रेबीज इंजेक्शन कि उपलब्धता निरंतर बनाये रखा जाय। ज्ञापन देने आये कार्यकर्ताओ ने कहा कि सरकारे जनता के स्वास्थ्य के लिए बड़ी बडी घोषणाएं करती है लेकिन अस्पतालों में आज भी कमिया ही कमिया नजर आती है। जरुरी सुई एंटी रेबीज महीनो.महीनो तक लोगो को नहीं मिलती मजबूर होकर कुछ लोग बाजार से खरीदते है जो खरीद पाने में असमर्थ है, वे झाड.फुक के चककर में पड़कर गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाते है। लेकिन अब यह सब एसे ही नही चलेगा इसके विरुद्ध आवाज उठाई जायेगी हम लोगो ने तय कर लिया है चुप होकर लोगो को रेबीज का शिकार होते हुए नही देखंगे बल्कि आवाज लगाएंगे। इस दौरान डा.राजीव पाण्डेय के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मोहमद अफजल,जिलाध्यक्ष उमेश सिंह,मनीष कृष्ण साहिल,धर्मवीर शर्मा,दिनेश यादव,अरुण सिंह आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment