आजमगढ़ :: मुबारकपुर में जगह जगह भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के लोगों ने त्रिपुरा , मेघालय एवं नागालैंड में बम्पर जीत की खुशी में विजय उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के लोगों ने जगह जगह पटाखे छोड़ और मिठाईयां खिलाकर खुशी का इज़हार किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद चौरसिया ने की और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मण मौर्य जी पूर्व प्रत्याशी वि0 स0 मुबारकपुर रहे। कार्यक्रम के आयोजक परवेज़ आज़मी युवा भाजपा नेता अल्पसंख्यक मोर्चा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के नाम पर काम कर रही है, यही वजह है कि हर राज्य में भाजपा की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा की आने वाले वक्त में हर राज्य में भाजपा की सरकार होगी। कार्यक्रम के संयोजक हाजी अली एमाम , अमिर सिंह पटेल थे और कार्यक्रम में मुख्य रुप से सैय्यद नायाब आज़मी नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विकास वेलफेयर सोसायटी , विशाल मधुकर , मु0 मुस्तफा नेवादा , मु0 सद्दाम , फैजुल हसन , ब्रिजेश चौरसिया , गौहर अली , नसीर हैदर भाजपाई , प्रेमचन्द आज़मी , हसन नसीम , राहुल बरनवाल आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment