रौनापार :आजमगढ़ : रविवार को सगड़ी तहसील के कृष्णा पटेल महाविद्यालय रोहुआर बैदौली के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्व धर्म सद्भाव को दर्शाते कार्यक्रम में शहनाईयों की धुन के बीच हिन्दू , मुस्लिम, बौद्ध धर्म के कुल 60 जोड़े एक दूजे के हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री थे जबकि अतिथियों में , अधिकारी, विभिन्न प्रांतों से आए उद्योगपति, जिले के सैकड़ों गणमान्य लोगों के अलावा क्षेत्र के हजारों लोगों ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि सहित सभी लोगों ने वर-वधू को उनके सफल जीवन के लिए फूल बरसाकर आशीर्वाद दिया। सबकी जुबां पर दहेज रहित इस अनूठी शादी की चर्चा रही। गोवर्धन जन कल्याण सेवा समिति उर्दिहा के निदेशक व कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी रामसकल सिंह पटेल की अगुवाई में 13वें दहेजरहित सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। हालांकि लक्ष्य 501 जोडों की शादी का था लेकिन पंजीकरण सिर्फ 60 का ही हो सका था। 2001 से लेकर अब तक 4,614 शादियों का गवाह बने महाविद्यालय प्रांगण में शहनाई की धुन व महिलाओं के मंगल गीत के बीच दो जोड़ा मुस्लिम, 21 जोड़ा बौद्ध एवं 37 हिन्दू जोड़े ने एक दूजे के गले में वरमाला डाली और जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाईं। शादी को संपन्न कराने के लिए अलग-अलग धर्मो के धर्मगुरु उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह , उप जिलाधिकारी सगड़ी रविरंजन, समाजसेवी रामसकल सिंह पटेल आदि ने नव दंपती को आर्शीवाद दिए। कार्क्रम की अध्यक्षता मौलाना ताहिर मदनी व संचालन रोशनलाल रविशंकर यादव ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment