.

.

.

.
.

दो एटीएम हैकर गिरफ्तार,उपकरण बरामद, लाखों के हेरफेर जांच में जुटी पुलिस

एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर निकाल लेते थे हजारों रुपए आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने एटीएम मशीन की हार्डडिस्क में छेड़छाड़ कर धन की निकासी कर लेने वाले दो एटीएम हैकरों को दबोच लिया। दोनों के कब्जे से पुलिस ने हार्ड डिस्क बरामद किया है। रविवार को घटना का खुलाशा एसपी सिटी सुबाष चन्द्र गंगवार ने किया। बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मुकेरीगंज मोहल्ले में स्थित एक प्राइवेट कंपनी के एटीएम बूथ में लगी मशीन का हार्डडिस्क बदलकर धन की निकासी करने वाले दो पूर्व कर्मचारी एटीएम में भरी करेंसी को हार्डडिस्क की मदद से निकालते समय वहां लगे सीसी कैमरे में कैद हो गए। घटना बीते 22 मार्च की बताई गई। इस मामले में एटीएम मशीन में करेंसी रखने के लिए अनुबंधित कंपनी के कर्मचारी कमलाकांत यादव निवासी ग्राम तितिरा थाना क्षेत्र तरवां द्वारा शनिवार को शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कमलाकांत का आरोप है कि बीते 22 मार्च की रात करीब 8.30 बजे वह शहर के मुकेरीगंज स्थित टाटा इंडिकैश कंपनी के एटीएम बूथ पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। उस दौरान वहां मौजूद दो पूर्व कर्मचारियों की गतिविधि संदिग्ध मिलने पर कमलकांत ने जब उन्हें टोका तो दोनों वहां से फरार हो गए। उनके द्वारा एटीएम बूथ में छोड़ी गई हार्ड डिस्क मिली। संदेह होने पर कमलकांत यादव ने इसकी सूचना अपनी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। एटीएम मशीन की जांच.पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि मशीन में रखें पांच सौ के लगभग 49 नोट गायब हैं। इस मामले में घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे कमलकांत यादव द्वारा कंपनी के पूर्व कर्मचारी अजय कुमार सिंह निवासी ग्राम गोसलपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर एवं विक्रांत सिंह निवासी मछलीशहर जनपद जौनपुर के खिलाफ शहर कोतवाली में धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई। घटना की जांच में जुटी पुलिस को शनिवार की देर शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी एटीएम हैकर अजय और विक्रांत शहर के रोडवेज क्षेत्र स्थित बवाली मोड़ के पास मौजूद हैं कही भागने के फिराक में है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। शहर कोतवाली में हुई पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने एटीएम से धन निकासी का जुर्म कबूल करते हुए बताया कि दोनों एक निजी कंपनी में अभियंता पद पर कार्यरत हैं। उनकी कंपनी एटीएम मशीनों में आई खराबी को दूर करने तथा करेंसी भरना का कार्य करती है। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि एटीएम मशीन की मरम्मत के दौरान अनुबंधित कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई हार्डडिस्क मशीन को हैक करने में प्रयुक्त होती है। हार्डडिस्क की मदद से एक बार में 40 अदद करेंसी निकाली जा सकती है और इसकी जानकारी संबंधित इंजीनियर के अलावा किसी को नहीं हो सकती। शहर कोतवाली में रविवार की शाम आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि आरोपियों से अभी नगदी की बरामदगी नहीं हो सकी है। जनपद में इस तरह की हुई अन्य घटनाओं के मद्देनजर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही अन्य कई घटनाओं के खुलासा होने की संभावना है। एसपी सिटी ने शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह व उनकी टीम की पीठ थपथपाई है। 









Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment