.

.

.

.
.

कामयाबी !दो अपहृत बच्चों को पुलिस ने किया बरामद,आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मैहर से दो बच्चों को पुलिस ने किया बरामद
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत गम्भीरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने अपह्रण दो बच्चों को पुलिस ने मध्य प्रदेश के पुलिस के सहयोग से बरामद किया। जिसका खुलासा रविवार को एसपी ने प्रेसवार्ता के दौरान किया। एसपी के अनुसार गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के सिंघड़ा गांव से दो मासूम बच्चों को पड़ोसी युवक ने अपह्रन कर ले गया। परिजन ने इस मामले में अपने पड़ोसी राजबहादुर के विरुद्ध अपह्नण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई थी। जानकारी के अनुसार 20 मार्च को गम्भीरपुर थाना क्षेत्र की सिंघाड़ा निवासिनी सुशीला पत्नी फौजदार ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर अपने गांव के ही राजबहादुर यादव पुत्र हवलदार यादव उर्फ झीनक को आरोपित करते हुए अपने दो भतीजों राज 8 वर्ष व स्वराज 4 वर्ष के अपहृत होने की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चौधरी ने इस घटना की विवेचना गम्भीरपुर चौकी प्रभारी अजीत दुबे को सौंपी। अजीत दुबे ने सर्विलांस की मदद व मुखबिरों से सूचना प्राप्त किया कि राज जौनपुर जिले के मैहर देवी स्थान में व स्वराज मध्यप्रदेश के जबलपुर में है। विवेचक श्री दुबे ने तत्परता दिखाते हुए हमराही राजेश सिंह के साथ जाकर वहां की स्थानीय जीआरपी पुलिस से संपर्क कर बच्चों को बरामद कर लिया। वही बुद्धवार को सुबह थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर तिराहे से अभियुक्त राजबहादुर को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद रिश्तो के शर्मशार करने वाली बातें सामने आई अभियुक्त राजबहादुर ने बताया कि बच्चों के पिता सूबेदार से उसकी नहीं पटती है इसलिए बच्चों को भीख मंगवाने के उद्देश्य से ही उसने बच्चों का अपहरण कर उन्हें मैहर व जबलपुर स्टेशन पर छोड़ दिया था। इस पूरे घटनाक्रम के अनावरण में थाने के निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी व सिंघड़ा के प्रधान संतोष यादव उर्फ गुड्डू का विशेष योगदान रहा। रविवार को एसपी अजय साहनी ने खुलाशा किया साथ ही डीआईजी विजय भूषण ने पुलिस को टीम के दस हजार रूपये पुरस्कार की घोषण की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment